Trending Now












बीकानेर, 9 अप्रेल को एमएम ग्राउण्ड में राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद की ओर से आयोजित होने वाले पुष्करणा महाकुम्भ ( पुष्करणा समाज का महासम्मेलन) के सफल आयोजन हेतु समाज की कुल देवी माँ उष्ट्रवाहिनी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त कर घर घरा सघन जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई। कार्यक्रम हेतु देव पूजन पंडित विष्णु रंगा ने करवाकर सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को शुभ कामना प्रेषित की। कार्यक्रम संयोजक महेश व्यास एवं भंवर पुरोहित ने बताया कि सघन जनसंपर्क के माध्यम से पुष्करणा समाज के प्रत्येक घर पर निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल भेंट कर महाकुम्भ मे आने हेतु निमंत्रण दिया गया, ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में महाकुम्भ में सम्मिलित हो सकें। प्रवक्ता विनय थानवी ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लाली माई पार्क, ब्रह्म बगीची, विवेक नाथ बीगीची क्षेत्र के आस पास स्थित पुष्करणा समाज के घरों में संपर्क कर निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल दिये गये।
जनसंपर्क अभियान के दौरान राजकुमार किराडू, नवरतन व्यास (पप्पू पुलिस), मुन्ना भादाणी अरविन्द व्यास राजा, नथमल व्यास, रामनाथ व्यास, दिनेश चुरा, श्रीनारायण जोशी,नवनित पुरोहित, पंडित गोपाल व्यास, सुभाष जोशी, रामस्वरूप हर्ष, सहित आयोजन समित के अन्य सदस्य शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम की पूजा महेश व्यास ने पत्नी कृष्णा व्यास के साथ संपन्न करवायी।

Author