 
                









बीकानेर, भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अन्तर्गत रविवार को वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय की समस्त इकाईयों में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग स्वयं इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने एवं श्रमदान किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम हमारे जीवन का नियमित हिस्सा बनना चाहिए जिससे ना केवल हम स्वयं को अपितु दूसरे लोगों को जीव जन्तुओं को एवं इस वातावरण को स्वस्थ रख सकते है। प्रो. गर्ग ने बताया कि सोमवार को भी महात्मा गांधी जयंति अवसर पर विश्वविद्यालय की समस्त इकाईयों में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम नियमित रहेगा। कुलपति ने विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि वेटरनरी कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई एवं एन.सी.सी. के स्वयंसेवकों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया एवं सभी ने अपने अपने कार्यस्थलों पर नियमित स्वच्छता हेतु शपथ ली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        