Trending Now












बीकानेर, कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर जिले में आमजन में कोविड अनुरूप व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रथम चरण में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनकी शुरुआत गुरुवार से होगी। पहले दिन शहर के प्रमुख चौराहों पर कोविड प्रोटोकॉल पालना की समझाइश, नुक्कड़ नाटक और मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीन जनवरी को साइकिल धावकों, स्काउट गाइड कैडेट्स एवं खिलाड़ियों द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। पांच जनवरी को बीएसएफ के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से आमजन को कोविड एप्रोप्रिऐट बिहेवियर की पालना के लिए जागरूक किया जाएगा। सात जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थानों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें औद्योगिक इकाइयों और स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जागरूकता अभियान के तहत ग्यारह जनवरी को धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। जागरूकता अभियान के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा को प्रभारी तथा साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र जोशी को समन्वयक नियुक्त किया गया है। सभी कार्यक्रम उपखंड स्तर पर भी आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के सफल संचालन के संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Author