Trending Now

बीकानेर,राजस्थान इंटेलीजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले महाजन रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। उसे बीकानेर के महाजन में लाकर जानकारियों की तस्दीक की।

महाजन रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी पाकिस्तानी युवती निमी के संपर्क में आया और हनी ट्रैप शिकार हो गया। वह पिछले डेढ़ साल से पाक एजेंट निमी के संपर्क में था और उसे गुप्त सूचनाएं भेज रहा था। इंटेलीजेंस की टीम ने उसके खिलाफ ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। भवानीसिंह को मंगलवार को जयपुर कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जयपुर इंटेलीजेंस की टीम आरोपी को आज महाजन रेलवे स्टेशन पर लेकर आई और उससे जानकारियों की तस्दीक की। भवानीसिंह ने महाजन में सैन्य गतिविधियों और फायरिंग रेंज की सूचनाएं पाक एजेंट निमी को भेजी हैं। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भवानीसिंह को यूपीआई से रुपए रुपए भी भेजे। भवानीसिंह के मोबाइल की फोरेंसिक जांच होगी। पाक लड़की से चैटिंग की जानकारियां भी सामने आएंगी।

Author