Trending Now




जम्मू कश्मीर में ड्रोन से आतंकी हमला होने का असर राजस्थान में भी दिखाएं दिखा है। अब प्रदेश के आसमान में पुलिस की नजर रहेगी केंद्रीय गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद राजस्थान में सभी जगह डीसीजीए के एसओपी के दायरे में किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी इसके लिए एटीसी और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति डॉन उड़ाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी राजस्थान इंटेलिजेंटस ने जम्मू कश्मीर से आईईडी ड्रोन हमला होने और कोलंबिया पुलिस द्वारा आतंकियों की आईईडी ड्रोन हमला करवाने की तकनीकी पकड़ने के बीच आशंका जताई है कि आतंकी राजस्थान में भी ड्रोन हमला करवा सकते हैं राजस्थान इंटेलिजेंस ने है । शुक्रवार को इस संबंध में जयपुर जोधपुर कमिश्नररेट सहित सभी जिलों के सख्त निर्देश जारी किए हैं। एटीसी ने जिला पुलिस को पहुंचे की सूची ड्रोन उड़ने के लिए एयर ट्रेफिक कंट्रोल एटीसी और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अनुमति लेने के लिए डीजी स्काई पोर्टल पर आवेदन करना होगा। यहां पर ड्रोन उड़ाने की अनुमति देने या नहीं देने का निर्णय होगा एटीसी में ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति देने वालों की सूची संबंधित संबंधित जिला पुलिस थाने को भेज दी जाएगी इसके आधार पर पुलिस ड्रोन उड़ाने वालों पर अब नजर रख सकेगी ग्रीन जोन में भी दे देनी होगी सूचना राजस्थान में रेड और यलो जोन में 3 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का ड्रोन बिना अनुमति नहीं उठाया जा सकेगा। ग्रीन जोन में ड्रोन उड़ाने के लिए डीजीस्काई ऐप पर सूचना देनी होगी। केंद्र सरकार ने ड्रोन को पांच श्रेणी में बांट रखा है ।राजस्थान की सीमा पाकिस्तान से सटी है यहां आए दिन जासूस पकड़े जा रहे हैं सामरिक व सैन्य क्षेत्र के लिहाज से राजस्थान महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन की ओर से भी जिले के सभी फोटोग्राफर है को सूचना दी गई है जिस फोटोग्राफर के पास ड्रोन है वह अपना ड्रोन का विवरण जिला प्रशासन को लिखित में देवें ताकि प्रशासन को ध्यान में रहे जिले में कितने ड्रोन किसके और कितने प्रकार के ड्रोन है ।

Author