बीकानेर,भारतीय बीमा संस्थान से सम्बद्ध बीकानेर बीमा संस्थान द्वारा नालन्दा पब्लिक सी.सै.स्कूल, बीकानेर में बीमा शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केे मुख्य वक्ता सूर्यप्रकाश पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी, ग्राहक सम्पर्क विभाग,भारतीय जीवन बीमा निगम, मण्डल कार्यालय, बीकानेर, दीपक विजयवर्गीय, कौंसिल सदस्य भारतीय बीमा संस्थान, मुम्बई व राकेश कुमार जोशी, मानद सचिव, बीकोनेर बीमा संस्थान थे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम संचालक हरि नारायण आचार्य ने उपस्थित वक्ताओं का परिचय करवाया। इसके बाद सूर्यप्रकाश पुरोहित ने बीमा की आवश्यकता तथा उसके मूल तत्वों पर चर्चा करते हुए बीमा के परिपेक्ष्य में बताया कि किस तरह कुछ लोगों का समूह मिलकर एक दूसरे की जोखिम को सामूहिम रुप से वहन करते है। उन्होंने व्यक्ति के जीवन में बीमा के महत्व का उल्लेख करते हुए संकटकालीन समय में बीमा द्वारा प्राप्त धन किस प्रकार व्यक्ति को सम्बल प्रदान करता है। उन्होंने इसके साथ बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों तथा बीमा अभिकर्ता के लिए आवश्यक अर्हताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। पुरोहित ने बताया कि विपणन के क्षेत्र में बीमा उद्योग में विपुल संभावनाएं हैं छात्र-छात्राएं विकास अधिकारी के रुप में प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम में सेवा में प्रवेश कर सकती है इसके साथ ही बीमा अभिकर्ता के रुप में स्वतंत्र रुप से कार्य करके अपनी आजीविका कमा सकती है। दीपक विजयवर्गीय ने भारतीय बीमा संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए द्वारा बीमा क्षेत्र तकनीकी शिक्षा हेतु आयोजित की जा रही विभिन्न परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया । वर्तमान आर्थिक परिदृष्य में बीमा उघोग में रोजगार के अवसरों पर विस्तार से बताते हुए बीमा शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय बीमा संस्थान की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएॅ अपने अध्ययन के साथ-साथ ही भारतीय बीमा संस्थान द्वारा आयोजित बीमा क्षेत्र में तकनीकी योग्यता हेतु आयोजित परीक्षाओं यथा लाइसेंसियेट, एसोसियेट एवं फैलोशिप के माध्यम से बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते है। बीमा क्षेत्र में निकट भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होगें। उन्होनंे सामान्य बीमा क्षेत्र में सर्वेयर की नियुक्ति हेतु आवश्यक योग्यता, परीक्षा प्रणाली तथा उनके कार्यो के बारे मे बताया कि किस प्रकार नवयुवक सर्वेयर के रुप में रोजगार प्राप्त कर सकते है।
बीकानेर बीमा संस्थान के सचिव राकेश जोशी ने आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी की जा रही भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘‘बीमा सखी’’ योजना के बारे में छात्र-छात्राओं विशेष रुप से छात्राओं व अध्यापिकाओं को विस्तार से जानकारी दी।
नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार रंगा ने छात्राओं को बीमा शिक्षा तथा बीमा क्षेत्र में रोजगार के लिये भारतीय बीमा संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में अधिकाधिक भागीदारी का आहवान् किया। उन्हौने कहा कि बीकानेर बीमा संस्थान का यह प्रयास आज के इस समय में बहुत ही सराहनीय है और हमें विश्वास है कि भविष्य में भी संस्थान समय-समय पर हमारे यहॉ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
अन्त में बीकानेर बीमा संस्थान के सचिव राकेश जोशी ने छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा को शान्त किया और विद्यालय प्रशासन तथा छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।