बीकानेर,भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित ‘सबको बीमा अभियान-2047’ के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता प्रचार रथ (केंटर वैन) को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक और योजना के नोडल अधिकारी महीपाल मोटसरा, बजाज अलायन्स लाईफ इंश्योरेन्स के जिला प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा तथा योजना प्रभारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी मांगीलाल विश्नाई आदि ने कार्यालय परिसर से इन्हें रवाना किया।
मोटसरा ने बताया कि प्रचार रथ का उद्देश्य आमजन में बीमा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक और बीमा के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान प्रोग्रामर महेन्द्र शर्मा, संस्थापन प्रभारी विजय सिरोही आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।