Trending Now












बीकानेर, बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी अनाज मंडियों में अनाज की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बारिश के कारण अनाज मंडियों में हुए नुकसान की तत्काल जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा कलक्ट्रेट की सामान्य शाखा प्रभारी अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बीकानेर सहित बज्जू, लूणकरणसर, खाजूवाला, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ की मंडियों के सचिवों को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए गए। साथ ही सभी उपखण्ड अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र की अनाज मंडियों में अविलम्ब निरीक्षण करते हुए इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
शर्मा ने बताया कि जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में बारिश के कारण किसानों के अनाज खराब होने की जानकारी मिली। मौसम विभाग द्वारा पूर्व में बारिश की चेतावनी दी गई थी, फिर भी समुचित व्यवस्था के अभाव में कुछ स्थानों पर मंडी में किसानों की फसल खराब होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके मद्देनजर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
संयुक्त निदेशक (कृषि विपणन) शशि शेखर शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में सभी उपखण्ड अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की मंडियों का गुरुवार को निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्तों की जांच की गई।

Author