Trending Now

बीकानेर,जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शनिवार को जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलक्टर  नम्रता वृष्णि अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा, योजना तथा कार्यक्रम की जिला, खंड तथा सेक्टर स्तर पर समंकों के आधार पर नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए ताकि जिला सभी रैंकिंग में उच्च स्थान पर रहे और आमजन को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने लगातार कम प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ पुखराज साध को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिमाह 15 तारीख तक मासिक प्रगति प्रतिवेदन सभी अधिकारियों के साथ साझा किए जाए और आगामी बैठक से पहले कम प्रगति वाले संस्थानों से स्पष्टीकरण लिया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने मां वाउचर योजना में जारी हो चुके निःशुल्क सोनोग्राफी वाउचर के काफी संख्या में एक्सपायरी को गम्भीरता से लिया और सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान के अंतर्गत जिले में विशेष नवाचार अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ साध ने पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं में प्रगति सुधार के निर्देश सभी ब्लॉक सीएमओ को दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने मातृ शिशु स्वास्थ्य से संबंधित एएनसी, कम से कम 4 एएनसी, डिलीवरी टीकाकरण जैसे विषयों की समीक्षा की। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा द्वारा दो बच्चों पर नसबंदी, अंतरा इंजेक्टबल, छाया सहित नियत सेवा दिवसों की समीक्षा की गई। उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान तथा गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की उपलब्धियां भी प्रस्तुत की। जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने टीबी मुक्त भारत, स्पूटम जांच, निक्षय पोषण योजना के साथ निशुल्क जांच योजना की प्रगति पर चर्चा की। डीपीएम सुशील कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल, एचएफआर पोर्टल पर नियमित इंद्राज की समीक्षा की। जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण द्वारा जन्म पर लिंगानुपात सुधार हेतु चर्चा की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा हेपेटाइटिस बी जन्म डोज, एएफपी सर्विलांस तथा टीकाकरण से ड्रॉप आउट हुए बच्चों को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुति दी गई। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी तथा विभिन्न सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

निशुल्क दवा योजना में 33 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 33 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने योजना प्रभारी डॉ नवल गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर जिला टीबी क्लीनिक के लिए जिला टीवी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी को तथा फोर्ट डिस्पेंसरी के लिए शहरी कार्यक्रम अधिकारी नेहा शेखावत को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Author