Trending Now

बीकानेर,जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने हीट वेव के सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रबंधन के निर्देश दिए। डॉ साध ने कहा कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक इमरजेंसी में आए लू तापघात रोगी को जीवन रक्षक सेवाएं देने के लिए तत्पर होना चाहिए। चिकित्सा मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशानुसार इससे संबंधित दवाइयां किसी ताले में ना रहे और आवश्यकता पर तत्काल उपलब्ध हो। प्रत्येक हीट वेव रोगी की आईएचआईपी पोर्टल तथा ओडीके ऐप पर प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जाए। साथ ही किसी सामान्य उल्टी दस्त रोगी की सूचना हीट वेव रोगी के रूप में ना भरी जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार बीकानेर जिले में हीट वेव से एक भी मौत होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डॉ साध ने प्रत्येक स्तर पर कार्यरत स्थाई व अस्थाई कार्मिक को नियत समय पर वेतन देने के निर्देश दिए साथ ही इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात भी कहीं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में आदिनांक 100% एएनसी रजिस्ट्रेशन करते हुए राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है जिसे आगामी समय में प्रथम तीन में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में आधिकाधिक अस्पतालों को सर्टिफाइड करवाने के निर्देश दिए साथ ही आगामी विशेष मोबिलाइजेशन सप्ताह में परिवार कल्याण साधनों की घर-घर पहुंच बढ़ाने तथा प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए। डॉ नवल किशोर गुप्ता ने एंटीबायोटिक दवाओं के नियंत्रित उपयोग की बात कही। जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा पीएचसी स्तर पर 66, सीएचसी पर 101, उप जिला अस्पताल पर 117 तथा जिला अस्पताल पर 143 प्रकार की जांचों की व्यवस्था करने का के निर्देश जारी किए गए हैं। लेखाधिकारी इकरार हुसैन द्वारा सभी पीएचसी सीएचसी व उच्चतर संस्थाओं को नवीन आरएमआरएस पंजीकरण करवाने तथा नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी ने टीकाकरण हेतु हेड काउंट सर्वे पूर्ण करने, हेपेटाइटिस बी बर्थ डोज, एमआर प्रथम व द्वितीय डोज के अंतर को कम करने तथा एएफ़पी सर्विलांस बढ़ाने पर मंथन किया। बैठक में एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, पीबीएम अस्पताल से डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ रमेश गुप्ता, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी तथा सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।

निशुल्क दवा योजना में 36 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 36 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए सीएमएचओ डॉ साध ने योजना प्रभारी डॉ नवल गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर सीएचसी गडियाला प्रभारी डॉ मुकेश तंवर को, दूसरे स्थान के लिए सीएचसी हदा प्रभारी को तथा तीसरे स्थान के लिए टीबी क्लिनिक प्रभारी डॉ चंद्रशेखर मोदी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Author