बीकानेर,होम करता हाथ बळै’ ये कहावत बहुत बार हमारे जीवन पर सटीक बैठती है। अच्छे के लिए की गई मेहनत और व्यय हमें कई बार नुकसान करवा देता है। इसके पीछे कारण है सही जानकारी का अभाव। ऐसा ही कुछ हो सकता है सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन की प्रक्रिया में भी। फायदे के लिए लगवाये गयी ये तीसरी आंख बहुत बार गलत दिशा और रंग में लगने से जातक को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
इस बारे में ज्योतिषाचार्य और अंक ज्योतिष पंडित मनोज व्यास ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा हमारे लिए काफी ज्यादा लाभकारी है। जिसे हम अपने घरों या ऑफिस में लगाकर बाह्य और आन्तरिक एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। सीसीटीवी कैमरा आज हमारे लिए एक स्मार्टफोन की तरह काफी ज्यादा जरुरी डिवाइस बन गया है , लेकिन आपने कभी गौर किया है कि यही सीसीटीवी कैमरा आपके घर या ऑफिस में लाभकारी ना होकर हानि कारक भी हो सकता है ! ऑफिस में आपको हमेशा आपके सीसीटीवी कैमरे NORTH में ( नीला या हरा ) दिशा में ही लगाने चाहिए जिससे आपको धन दौलत संबंधी नए नए अवसरों की प्राप्ति होगी और आपको रोज नए ग्राहक मिलेंगे दूसरा आपको अपने ऑफिस में पश्चिम( नीला काला सफ़ेद ) दिशा में सीसीटीवी कैमरे लगवाये तो आपकी रोज की दिनचर्या में जो जो इच्छाएं हैं उसकी पूर्ति होती रहेगी ! घर में यदि आपको सीसीटीवी कैमरे लगाने हैं तो आप विशेष ध्यान रखें कि आपको ये SE ( लाल ) और SW ( पीले ) रंग में ही लगाने चाहिए जिसके फलस्वरूप आपको पारिवारिक रिश्तों में मधुरता के साथ लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।
अगर उपर्युक्त सावधानी नहीं बरती गई तो आपके प्रतिष्ठान में आग लगना,इन्कम टैक्स की रेड पड़ना,हड़ताल होना आदि घटनाएं भी हो सकती है। यदि आपने ऑफिस और घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा रखा तो आप इसके डेमो लगाकर भी अच्छे परिणाम पा सकते हैं!