Trending Now

बीकानेर,चूरू, चूरू जिला मुख्यालय पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने अनियमितताओं की सभी हदें पार कर दी है। इससे यहां उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां सीए अजय हारित ने बताया कि शहर के जैन मार्केट में अपने कार्यालय में बिजली का कनेक्शन लेने हेतु 27 सितंबर को आवेदन किया था। सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बावजूद भी बिजली विभाग ने उन्हें आज तक कनेक्शन नहीं दिया है। इतना ही नहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने मनमानी करते हुए एलटीबस बार लगवाने का नोटिस भेजा है। जबकि जैन मार्केट की अन्य दुकानों में बिजली का कनेक्शन दे रखा है। जैन मार्केट के अलावा भी बिजली विभाग ने दुकानों में हजारों कनेक्शन दे रखे हैं। बिजली विभाग के उपभोक्ताओं ने बताया कि डबल ए ओ पवन कुमार शर्मा ने मनमानी कर रखी है। पवन कुमार शर्मा कर्मचारी नेता होने के नाम पर उच्च अधिकारियों की भी नहीं सुनता है। परेशान उपभोक्ता पवन कुमार शर्मा के साथ मारपीट भी कर चुके हैं। उसके बाद भी पवन कुमार शर्मा ने अपनी आदत में कोई सुधार नहीं किया है। कनेक्शन देने के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार फैला रखा है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसी वी आई परिहार ने कहा कि कल कागज देखकर ही बता पाऊंगा।

Author