Trending Now







बीकानेर,करुणा इंटरनेशनल बीकानेर से अभिप्रेरित होकर एक और परिवार ने आज आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल के पास बने कृष्ण सेवा संस्था रैन बसेरे में कैंसर पीड़ितों व उनके परिजनों के लिए इन्द्रा देवी हर्ष के सुपुत्र दीपक हर्ष ने अपने पिता रतन हर्ष की स्मृति में 14 रजाईयों का वितरण किया। इस मौके पर दीपक हर्ष ने कहा कि मैं मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देखता हूं कि करुणा इंटरनेशनल के विभिन्न पदाधिकारी व नालन्दा स्कूल की करुणा क्लब ऐसे सामाजिक कार्य जात-पात से परे, बिना किसी भेदभाव के कर रहे हैं, तो मेरे परिवार ने भी कुछ ऐसा ही करने का मानस बनाया तथा हम भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें, ऐसा विचार आया। फिर करुणा क्लब पश्चिम प्रभारी हरिनारायण आचार्य से इस संबंध में बातचीत कर इस पुनीत कार्य को करने का सौभाग्य मेरे परिवार को प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं करुणा क्लब व नालन्दा स्कूल का आभारी रहूंगा।

करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के सचिव राजेश रंगा ने बताया कि करुणा क्लब ने इससे पूर्व भी नगर विधायक के सानिध्य में 400 से अधिक कंबलों का वितरण व पिछले दिनों में करुणा क्लब के निदेशक जतन दुग्गड़ के सानिध्य में लीला देवी के कर कमलो से 14 गद्दों का वितरण व आज करुणा क्लब की प्रेरणा से इन्द्रा देवी हर्ष के कर कमलो से 14 रजाईयों का वितरण रैन बसेरे में किया जा रहा है। जो कि करुणा इंरटनेशनल के लिए गौरव की बात है। जैसा कि हमें ज्ञात है कि कृष्ण सेवा संस्थान में प्रत्येक माह की 1 तारीख के अलावा नालन्दा की करुणा क्लब की इकाई के बच्चों द्वारा प्रत्येक माह भोजन की व्यवस्था भी कैंसर पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों के लिए की जाती है। यह करुणा, प्रेम व दया की एक जीवंत मिसाल है।
करुणा इंटरनेशनल के आशीष रंगा ने बताया कि आज जो 14 नई रजाईयों का वितरण दीपक हर्ष द्वारा किया गया है, वह सराहनीय है और इसी प्रकार करुणा इंटरनेशनल बीकानेर शहर की विभिन्न शालाओं के बच्चों को अभिप्रेरित करके करुणा अहिंसा, शाकाहार, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्य निरन्तर कर रही है। इसी कड़ी में इस रैन बसेरे में भी समय-समय पर विभिन्न प्रकार से सहयोग किया जाता है। कृष्णा सेवा संस्था के महेन्द्र सोनी ने करुणा क्लब की इस महत्ते कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे मरीजों के साथ-साथ संस्थान को भी काफी राहत मिली है।
इस अवसर पर इन्द्रा हर्ष, ऋचा हर्ष, दीपक हर्ष, प्रियांशु हर्ष, तेजेश, वसुंधरा, गिरिराज खैरीवाल, घनश्याम साध, सौरभ बजाज एवं कृष्ण सेवा संस्थान के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे

Author