बीकानेर,इन दिनों नवरात्र के अवसर पर बीकानेर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन प्रसिद्ध नागणेची माता जी मंदिर में भक्तों की लगातार नौ दिनों तक भीड़ लगी रहती हैं।
दूर दूर से माता के भक्त और यात्रीगण सुबह शाम माता के अलग अलग स्वरूप के दर्शन करने आते हैं।
इसी कड़ी में बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक
ओमप्रकाश ने अष्टमी के अवसर पर देर शाम नागणेचीजी माता मंदिर के दिव्य दर्शन किए।
इस दौरान मंदिर पुजारी राजेश सेवग और गणमान्य लोग दौलत सिंह राठौड़,के.के सिंह,एडवोकेट हनुमान शर्मा,राजेश मुंजाल, एस.एस शर्मा,रामकिशन दुबे आदि ने माला साफ पहनाकर आईजी ओमप्रकाश का सम्मान किया और पुजारी परिवार ने नागणेची जी माता की फोटो IG ओमप्रकाश को भेंट करते हुए माता के मंदिर के पोराणाविक इतिहास के बारे में बताया।
इस दौरान आईजी ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। अस्थाई दुकानों के बारे में भी जानकारी ली।