
बीकानेर,गुरुवार को बीकानेर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर- पश्चिम रेलवे के लुहारू स्टेशन
का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 16.27 करोड़ की लागत से लुहारू स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन के पुनर्विकास का 12% कार्य पूरा हो चुका है।
इसके अंतर्गत स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, दोपहिया, चौपहिया
वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य किया जाएगा।
अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि लू स्टेशन पर 5.36 करोड रुपए की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा,
साथ ही बताया कि इस स्टेशन पर हरित ऊर्जा उत्पादन हेतु
सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।
अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने अपने दौरे में सादुलपुर स्टेशन पर 18.85 करोड़ की लागत से हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने अपने दौरे में गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं विश्व प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले पर रेलवे की तरफ से की गयी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, स्टेशन कक्ष, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया एवं मेले पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर, टिकट चेकिंग स्टाफ लगाने, रेलवे परिसर में साफ -सफाई,सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*
अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी,आवागमन सुगम होगा एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।
स्टेशन के पुनर्विकास से स्थानीय कारीगर एवं मजदूरों को रोजगार मिला है जिससे उनकी आय बढ़ी है।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से पर्यटन,स्थानीय हस्तशिल्प कला आदि को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र की लोकप्रियता बढ़ेगी एवं साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इस प्रकार स्टेशन के पुनर्विकास से क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल पर 22 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास एवं एक स्टेशन बीकानेर का मेजर अपग्रेडेशन-कार्य होना है।
अपर मंडल रेल प्रबन्धक रूपेश कुमार के इस दौरे में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ( सामान्य) आदित्य लेघा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, , मंडल इंजीनियर अमन अग्रवाल (दक्षिण), मंडल इंजीनियर नीरज सिंह (उत्तर),ADME धर्मपाल शर्मा, वाणिज्य निरीक्षक राजूमल यादव सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।