Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 4 से 18 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान यातायात अनुशासन व जन-जागरूकता को नई दिशा देने की दिशा में बीकानेर यातायात पुलिस ने एक अनूठा नवाचार करते हुए जागरूक नागरिकों को यातायात पुलिस मित्र के रूप में जोड़ा है। इस पहल का उद्देश्य जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना और पुलिस एवं जनसाधारण के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है। इस पहल से न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा बल्कि जनता और पुलिस के बीच पारदर्शिता तथा सहभागिता भी बढ़ेगी।

यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया कि पूरे राजस्थान में बीकानेर पहला जिला है जिसने यह सकारात्मक नवाचार किया है। इस पहल से यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ेगी और शहर में सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क और प्रेरणादायक गतिविधियाँ की गईं। कोटगेट पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को गुलाब का पुष्प देकर समझाइश की गई, जिससे उन्हें सौहार्दपूर्ण तरीके से सुरक्षा के महत्व का एहसास कराया गया। वहीं तोलियासर भेरुजी की गली में कोटगेट सीआई धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में सघन अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

इस नवाचार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नागरिकों में महानंद व्यास, हिमांशु शर्मा, गजानंद जोशी, पवन गहलोत, त्रिलोक सिंह, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, पंकज, भावेश, पवन भाटी, राहुल स्वामी, लोकेश सोनगरा, जितेंद्र, रोहिताश व्यास, युवराज स्वामी, रुद्र सहित अनेक समाजसेवी नागरिकों ने यातायात नियमों के पालन और जन – जागरूकता हेतु सार्थक योगदान दिया। इन सभी साथियों के समर्पण और निरंतर प्रयासों से यह पहल सफल हुई है, जिससे बीकानेर जिला यातायात सुधार की दिशा में पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन गया है।

Author