Trending Now




बीकानेर । वेटरनरी विश्वविद्यालय में फील्ड वेटनेरियन एवं पशुचिकित्सकों के लिए विभिन्न ऑनलाइन एड़-ओन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के तहत नवाचार की शुरूआत की है। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि वेटरनरी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. छात्रों के लिए पशुचिकित्सा के विशेष क्षेत्रों में ज्ञान एवं कौशल विकास हेतु नियमित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ एड़ ओन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की शुरूआत की गई है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से ना केवल छात्रों के ज्ञान एवं कौशल का विकास होगा अपितु ये पाठ्यक्रम उनके भविष्य में केरियर विकास में भी सहायक होंगे। फील्ड में कार्यरत पशुचिकित्सक इन पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनकर नवीन शोध एवं जानकारियों से अपने आप को कौशल निपुण एवं अपडेट कर सकते है। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि मानव संसाधन विकास, निदेशालय के अर्न्तगत शुरू किये गये एड़ ओन पाठ्यक्रमों में “वन्यजीव देखभाल एवं प्रबंधन“ एवं “पालतू जानवरों में दंत चिकित्सा“ आदि शामिल है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान एवं प्रायोगिक सत्र होंगे। वन्यजीवों के विलुप्त होती प्रजातियां एवं इनकी घटती हुई संख्या के मद्देनजर आज इनके संरक्षण की नितांत आवश्यकता है अतः इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों एवं पशुचिकित्सकों को वन्यजीव प्रबंधन के विभिन्न आयामों को समझने का मौका मिलेगा। बीवीएससी एण्ड ए.एच. के इच्छुक चतुर्थ वर्ष, अंतिम वर्ष, इर्न्टनशिप छात्र, स्नातकोत्तर, पीएच.डी. छात्र एवं फील्ड पशुचिकित्सक कोर्स हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Author