Trending Now




बीकानेर,करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर द्वारा 1 से 5 अक्टूबर तक करुणा पंचामृत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पांच दिन में पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन 1 अक्टूबर को विश्व शाकाहारी दिवस के उपलक्ष्य में शाकाहार के प्रति चेतना हेतु शाकाहार विषयक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स सम्मिलित हो सकेंगे। यह प्रतियोगिता अपने अपने स्कूल में ही सुबह 10 से 11 बजे तक होगी। संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से संबंधित प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूली स्टूडेंट्स पार्टिशिपेट कर सकते हैं। करुणा पंचामृत के संयोजक राजेश रंगा के मुताबिक 3 अक्टूबर को विश्व प्रकृति दिवस के उपलक्ष्य में प्रकृति संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से पांच तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। संस्था के एज्यूकेशन आफिसर घनश्याम साध ने बताया कि 4 अक्टूबर को विश्व जीव जंतु कल्याण दिवस के उपलक्ष्य में “लंपी रोग के बचाव हेतु जन जागृति कैसे करें” विषय पर महाविद्यालयी स्टूडेंट्स के लिए निबंध प्रतियोगिता रखी गई है। इस प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि 200 से 250 शब्दों में कॉलेज स्टूडेंट्स उपर्युक्त विषय में अपने अपने महाविद्यालयों में प्रातः 10 से 11 बजे तक निबंध लिखेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में “विद्यार्थियों में करुणा एवं अहिंसा के गुण विकसित करने में शिक्षाओं का योगदान” विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की प्रभारी डॉ मुदिता पोपली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल व कॉलेज के टीचर्स प्रतिभागिता कर सकेंगे तथा वे 200 से 250 शब्दों में निबंध लिख सकेंगे। संस्था के डायरेक्टर जतन दूगड़ के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक संस्था में कक्षावार प्रथम आने वाले प्रतियोगियों को संस्था पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इसके अलावा कक्षावार अव्वल रहे सभी स्टूडेंट्स में से कक्षावार श्रेष्ठ दो प्रतिभागियों को केंद्र स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रभुदयाल गहलोत, रमेश बालेचा, हरिनारायण आचार्य, डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली व डा मुदिता पोपली इन प्रतियोगिताओं के प्रभारी हैं।

Author