Trending Now




बीकानेर.जालोर में स्कूली बालक के साथ हुए घटनाक्रम के बाद बीकानेर रेंज पुलिस नई पहल करने जा रही है। रेंज के चारों जिलों में पुलिस स्कूलों का सर्वे करेगी। पुलिस यह पड़ताल करेगी कि बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव या दुर्व्यवहार तो नहीं किया जा रहा। ऐसा पाए जाने पर समझाइश की जाएगी। जरूरत पड़ने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के अनुसार इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इसलिए पड़ी जरूरत
स्कूलों में बच्चों के साथ भेदभाव और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। इससे माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है। स्कूलों में बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार की नियमित मॉनिटरिंग नहीं होने से जालोर जैसे कांड सामने आते हैं।

यह होगा फायदा
पुलिस के इस सर्वे से बच्चों के साथ शिक्षकाें के व्यवहार की असली तस्वीर सामने आएगी।
स्कूलों में बच्चों के साथ अध्यापकों का व्यवहार मधुर होगा।
बच्चों और अभिभावकों को सम्बल मिलेगा। बच्चें खुलकर बात रख पाएंगे तथा प्रताड़ना के मामले शून्य होंगे।

बीट कांस्टेबल इस तरह करेंगे सर्वे
– सिविल ड्रेस में होंगे कांस्टेबल, पुलिस की आइडी रखेंगे साथ
– जानेंगे, स्कूल में बच्चों के साथ स्टाफ का कैसा है व्यवहार
– आर्थिक, जातिगत आधार पर भेदभाव तो नहीं किया जा रहा
– शिकायत करने वाले बच्चे की पहचान रखी जाएगी गुप्त
– शिकायत मिलने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी

फैक्ट फाइल
बीकानेर रेंज
पुलिस थाने : 92
बीट कांस्टेबल : 1840

बीकानेर संभाग में स्कूलें
जिला – प्राइमरी -मिडिल – सीनियर
बीकानेर – 1060 – 426 – 556
श्रीगंगानगर – 867 – 543 – 514
हनुमानगढ़ – 307 – 373 – 403

जालोर की घटना के बाद ही स्कूलों में सर्वें कराने का विचार आया है। 22 से सर्वे शुरू करेंगे। वैसे बीकानेर रेंज में स्कूलों में बच्चों के साथ किसी तरह के भेदभाव की बात सामने नहीं आई है। अगर अभिभावक व बच्चे डर के कारण सामने नहीं आ रहे हैं तो इस सर्वें में स्पष्ट हो जाएगा। भेदभाव का कोई प्रकरण सामने आया तो सख्त कार्रवाई करेंगे।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज

Author