









बीकानेर,नोखा,नोखा व जसरासर तहसील में गलत गिरदावरी करने की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई प्रशासनिक अधिकारियों व किसानों के साथ उड़सर गांव के खेतों में पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया ! इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ , नायब तहसीलदार गौरव बेताला, गिरदावर व पटवारी उपस्थित रहे !!
उड़सर गांव के बिड़दी पत्नी जोराराम, इमरती देवी पत्नी चौथाराम, भवरसिंह पुत्र कल्याण सिंह के खेत में सभी अधिकारी और पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई पहुंचे तो इन तीनों खेतों में खाली खेत थे और पटवारी ने गलत गिरदावरी करते हुए मूंगफली दिखाई थी !! इसके अलावा जब रामस्वरूप पुत्र भारमल के खेत में गए तो मौके पर मूंगफली की फसल खड़ी थी लेकिन गिरदावरी में ग्वार की फसल बताई हुई थी ।
बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि तहसील नोखा व पांचू में पिछले दो तीन दिन से सैकड़ों किसानों के कॉल आए जिसमें वास्तविक किसान टोकन कटाने से वंचित रह गए है और गिरदावरी में भी भारी गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी ।। आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच पर जायजा लिया जिसमें पटवारी ने गिरदावरी में भारी गड़बड़ करने की बात सामने आई है इस संबंध में कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री व राजस्व मंत्री को अवगत करवाया है और जसरासर व नोखा तहसील में हुई गिरदावरी की जांच करवा कर दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और जो किसान वंचित रह गए है उनको राहत प्रदान की जाएगी ।।
बिश्नोई ने कहा कि सरकार से मांग कर रहे है कि खरीद केंद्र पर मूंगफली तुलाई के समय टोकन के साथ बिजली बिल या नहरी क्षेत्र में पानी पर्ची अनिवार्य की जाए ।।
गलत गिरदावरी से जो टोकन कटे है उनकी जांच करके टोकन निरस्त किए जाए और वास्तविक वंचित किसानों के टोकन जारी किए जाए ।
इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने बताया कि गिरदावरी में हुई गड़बड़ी की जांच करवाएंगे और दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन राठी, गंगाराम पारीक, मस्ताना राम पूनिया, सरपंच मनोज कुलरिया, हरिराम खिचड़, ओमप्रकाश मांझू, ब्रह्म प्रकाश खीचड़, लुंबाराम खीचड़, श्याम भांभू, सुंदर डेलू सहित उपस्थित रहे ।।
