Trending Now







बीकानेर,पूरी दुनिया में विख्यात कैमल फेस्टिवल की धूम देखने को मिली जहाँ इस बार जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजन को नया स्वरूप देने के लिहाज़ से कई नवाचार किए गए वही इसी कड़ी में कलाकारो द्वारा कई रंगा रंग प्रस्तुतियाँ दी गई बीकानेर के स्कैच आर्टिस्ट अभिषेक मुथा और परिवर्तन जन सहयोगी संस्था ने मिलकर एक अनूठी मुहिम चलाई जहाँ फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे बिकने वाले स्कैच से मिलने वाली राशि को ऊँट पालकों की मदद के लिए उपयोग में लेने का फ़ैसला लिया गया 25 पेंटिंग की एक प्रदर्शनी में आधा दर्शन से ज़्यादा पेंटिंग फेस्टिवल में आए सैलानियों ने ख़रीद ली वही सभी पेंटिंग भी कला और धर्म को प्रदर्शित करने वाली थी जो आकर्षण का केंद्र बनी ।

परिवर्तन जन सहयोगी संस्थान के अध्यक्ष आयुष व्यास ने बताया कि राजस्थान केमल फेस्टिवल में देश विदेश से कई पर्यटक बीकानेर फेस्टिवल का लुफ्त लेने आते है, संस्थान की ओर से आर्टिस्ट के साथ मिलके राजस्थान के कल्चर और हेरिटेज को बचाने का संदेश दिया और उसी के साथ जितने स्केच सोल्ड आउट किए उस रुपए को कला को बढ़ावे और ऊँट पालकों के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा । इस दौरान संस्थान के सचिव त्रिभुवन पुरोहित, कोषाध्यक्ष यशराज रंगा, राजेंद्र पुरोहित, प्रशांत पुरोहित, आयुष मुथा मौजूद रहे ।

Author