Trending Now




जयपुर,जैन धर्म की विख्यात साध्वी गणिनी आर्यिका रत्न सुपार्श्वमती माताजी का भाद्र पद्र शुक्ल पक्ष सप्तमी शुक्रवार को श्रद्धालुओ द्वारा ” दीक्षा दिवस ” मनाया। इस दौरान श्रद्धालुओ ने प्रातः 6.15 बजे से जिनालयों में पूज्य माताजी की स्मृति में श्रीजी के कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की और इसके पश्चात अष्ट द्रव्यों से गुरुमां सुपार्श्वमती माताजी का पूजन किया।

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की शुक्रवार को गणिनी आर्यिका सुपार्श्वमती माताजी के दीक्षा दिवस के अवसर पर सुपार्श्व – गौरव भक्त मंडल परिवार के सदस्यों ने अजमेर रोड़, बड़ के बालाजी स्थित माताजी के समाधि स्थल पर गुरु आराधना की व प्रार्थना की, अंत में सभी ने माताजी की मंगल आरती की। इस दौरान राजेंद्र बडजात्या, अजित पाटनी, प्रवीण बडजात्या, सर्वेश जैन, मनोज पहाड़िया आदि सहित अन्य श्रद्धालु एकत्रित हुए।

Author