Trending Now












बीकानेर,पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है । इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर)  दीपक शर्मा  के सुपरविजन में एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी  मानाराम गर्ग आरपीएस के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 को  नालन्दा पब्लिक स्कूल बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई । इस वर्कशॉप में स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र और छात्राओं, अध्यापक – अध्यावपिकाओ ने भाग भी लिया । गोविंद व्यास पुलिस निरीक्षक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, गोविंद व्यास ने कहा, “डिजिटल अरेस्ट एक गंभीर समस्या है जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने ऑनलाइन सुरक्षा के लिए जागरूक रहें और सावधानी से अपने निजी डेटा का उपयोग करें । शिवकुमार शर्मा, प्रोग्रामर द्वारा 1. डिजिटल अरेस्ट के बारे में प्रेजेंटेशन 2. ऑनलाइन सुरक्षा के लिए टिप्स और सलाह 3. डिजिटल अरेस्ट के कारणों और परिणामों के बारे में चर्चा पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से छात्र और छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया एवं साइबर अपराध होनें की दशा में रखी जाने वाली सावधानियों तथा बचाव के उपाय भी बताए । Toll free no. 1930, cybercrime.gov.in एवं मोबाईल नंबर 78770454980 पर हम किस प्रकार कार्य कर सकते हैं इसकी जानकारी दी, वर्कशॉप के अंत में छात्र और छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया साथ ही उन्हे साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया संस्थान के हरि नारायण आचार्य ने इस प्रकार की वर्कशाप को व्यक्तिगत और सामाजिक सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया l

संस्था प्रधान राजेश रंगा ने जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसी ही वर्कशॉप अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया । जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु जारी पेम्पलेट शाला को उपलब्ध करावाया गया ।
साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :- 7877045498
पुलिस टीम :-
1. गोविंद व्यास, पुलिस निरीक्षक
2. शिव कुमार शर्मा ,प्रोग्रामर

साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नं :- 7877045498
100, 0151-2206992, 7877045498

Author