Trending Now

 

 

 

बीकानेर,विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के तीसरे दिन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के निर्देशानुसार मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग द्वारा सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के छात्रों के लिए एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार में आचार्य डॉ. श्रीगोपाल गोयल ने छात्रों को आत्महत्या रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और तनाव प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान छात्र तनाव और असफलता से हताश हो सकते हैं, लेकिन धैर्य और सकारात्मक सोच ही सही दिशा दिखाती है। डॉ. गोयल ने नियमित व्यायाम, योग, समय प्रबंधन, पर्याप्त नींद और विचारों को परिजनों व मित्रों के साथ साझा करने को तनाव कम करने के प्रभावी उपाय बताया।

डॉ. मनीषा चौधरी ने आत्महत्या रोकथाम के लिए क्यूपीआर मॉडल की जानकारी दी। यह मॉडल आम लोगों से लेकर पेशेवरों तक को आत्महत्या की आशंका वाले व्यक्तियों की सहायता करने का प्रशिक्षण देता है।

कार्यक्रम में एनएमएचपी से सी.आर.ए. विनोद कुमार पंचारिया, नर्सिंग स्टाफ राजीराम और कोचिंग संस्थान से प्रवीण शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और कठिन परिस्थितियों में निराश न होकर मदद लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रवीण शर्मा द्वारा अतिथियों का सम्मान और आभार प्रकट कर किया गया।

Author