Trending Now












बीकानेर, राजस्थान राज्य अभिलेखागार में शुक्रवार को शोधार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने शत प्रतिशत मतदान करने तथा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके प्रत्येक युवा को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। प्रत्येक मतदाता को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके प्रति जागरूकता के लिए गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं।
स्वीप प्रकोष्ठ के सह समन्वयक गोपाल जोशी ने अब तक आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से नाम देखने, संशोधन आदि प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने का आह्वान किया।

Author