












बीकानेर,नोखा,नोखा विधानसभा क्षेत्र के नोखा देहात मण्डल के गजसुखदेसर गांव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “2 साल – नव उत्थान, नया राजस्थान” अभियान के अंतर्गत विकास रथ के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं सुशासन की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना एवं आम नागरिकों को सरकार की नीतियों से अवगत कराना रहा। विकास रथ के माध्यम से ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, निःशुल्क बिजली एवं निःशुल्क जांच योजनाएं, युवाओं हेतु रोजगार व कौशल विकास योजनाएं सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पवन राठी, बूथ अध्यक्ष नवल सिंह, सरपंच हनुमान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता एवं विकास कार्यों की सराहना की।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की योजनाएं अब केवल कागजों तक सीमित नहीं रहकर जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो रही हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
