
बीकानेर महंगाई राहत कैंप का आयोजन आज समाधान संस्थान शनि मंदिर के सामने रामपुरा बस्ती मुक्ताप्रसाद मैन रोड में संभाग अध्यक्ष व पूर्व बीसूका सदस्य डॉ मिर्जा हैदर बेग के द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष श्री नागेंद्र पाल सिंह शेखावत डॉ मिर्जा हैदर बेग ने कैंप का शुभारंभ किया व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया कंप्यूटर कर्मी के रूप में सोहेल खान मिर्जा आदिल बेग साहिल मिर्जा आदि ने सेवा कार्य किया तो इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव सैयद रईस अली अनवर अजमेरी स्वाश्रयी महिला सेवा संघ जनरल सैकेट्री श्रीमती आशा नेनवाल विनीता गहलोत इकरामुद्दीन सोनू खान इत्यादि ने सहयोग किया हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि हम टीम बनाकर वार्ड में इसका प्रचार प्रसार करें जिससे इस योजना का लाभ सभी को मिले उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह शेखावत ने कहा कि यह गरीबों की सेवा करना का सबसे बड़ा अवसर है डॉक्टर बेग ने कहा कि यह कैंप माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आमजन को 10 योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु लगातार चलाया जाएगा इसका एकमात्र उद्देश्य है कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित ना रहे । डॉ.मिर्जा हैदर बेग पूर्व बीसूका सदस्य आयोजना विभाग बीकानेर