Trending Now












बीकानेर,यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अरशद के हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट वायरल करने वाले एक फितरती तत्व को बीकानेर की साइबर सैल टीम ने कोलायत थाना इलाके झझू गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आये आरोपी आसिफ पुत्र मोहम्मद सलीम कुरैशी अपनी फेसबुक आईडी पर भडक़ाऊ पोस्ट वायरल कर रहा था,उसने अभी हाल ही में एक पोस्ट अपलोड़ की थी,वायरल हुई इस पोस्ट में उसने लिखा था कि …रमजान को अलविदा होने दो कसम मुझे पैदा करने वाली की घर में घुस कर मारेगें। इधर साइबर सैल की टीम सोशल मीडिया पर निगरानी बनाये हुई थी,जैसे ही यह पोस्ट अपलोड़ हुई साइबर सैल की टीम ने कोलायत पुलिस की मदद से आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्त में ले लिया। फिलहाल थाना पुलिस ने आरोपी आसिफ कुरैशी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोटगेट पुलिस ने भी ऑपरेशन साइबर क्लिन के तहत सोशल मीडिया पर गैंगस्टर नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले फड़ के बाद बदमाशा समीर उर्फ नाड़सा पुत्र अकबर अली को गिरफ्त में ले लिया। सीआई कोटगेट गोविन्द सिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की साइबर सेल के जरिये सूचना मिली थी कि समीर उर्फ नाड़सा सोशल मीडिया पर खुद को गैंगस्टर के तौर पर प्रचारित करने के लिये समीर नाडसा के नाम से आईडी चला रहा है। बताया जाता कि आरोपी अपराधी प्रवृति का है,इसके खिलाफ कई अपराधी मामले भी दर्ज है। पुलिस ने फिलहाल उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Author