
जयपुर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी में बरती जा रही लापरवाही चिंताजनक है। दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले 28 नवंबर को सिटी पैलेस में एक शादी समारोह में भी शामिल हुए। इससे पहले यह परिवार 25 नवंबर को दुबई – मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचा। शादी में वधू पक्ष के सदस्यों कीकोरोना जांच के लिए भी चिकित्सा विभाग ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है, ताकि जल्द उनकी भी जांच हो सकें। हालांकि अभी तक कुल 9 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सभी एसिम्पटोमेटिक हैं। इस शादी समारोह में वधु पक्ष दिल्ली से आया बताया जा रहा है।