Trending Now












जयपुर। न्यू गेट रामलीला मैदान में चल रही राष्ट्रीय स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शनिवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने अवलोकन किया। इस मौके पर राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सचिव मूलचन्द तथा वित्तीय सलाहकार, मुख्य लेखाधिकारी एवं मेला आयोजन समिति की अध्यक्ष भारती हरजवानी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने मेले में लगी खादी की स्टॉलों का अवलोकन किया एवं खादी की बिक्री को बढ़ाने के लिये खादी बोर्ड द्वारा आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये सराहना की। इस दौरान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना के चलते सभी व्यवसाय ठप थे। इसलिये इस बार राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी के वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिये 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी है। जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आमजन को खादी के वस्त्र काफी पसंद आ रहे है और प्रदर्शनी में खादी के वस्त्रों की अब तक अच्छी बिक्री हुई है। इस मौके पर राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सचिव मूलचन्द ने बताया कि मंत्री शकुंतला रावत ने प्रदर्शनी में लगी स्टॉलों का अवलोकन कर बिक्री एवं उत्पादों की जानकारी ली तथा खादी की बिक्री को बढ़ाने के लिये बोर्ड द्वारा किये जा रहे नवाचारों की प्रसंशा की। मूलचन्द ने बताया कि मंत्री शकुंतला रावत ने संबोधित करते हुए खादी के वस्त्रों की विशेषता बताई एवं आमजन से बढ़चढ़ कर खादी के वस्त्रों को खरीदने की अपील की। इस मौके पर वित्तीय सलाहकार, मुख्य लेखाधिकारी एवं मेला आयोजन समिति की अध्यक्ष भारती हरजवानी ने बताया कि खादी की बिक्री को बढ़ावा देने एवं खरीददारी करने पहुंच रहे लोगों के मनोरंजन के लिये प्रत्येक शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके तहत आज गायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थानी कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

Author