बीकानेर,अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में उद्योगपति शिक्षाविद शोधार्थी और युवा करेंगे वैश्विक स्तर पर संवाद,विषय विशेषज्ञ के रूप में शामिल होंगे विनीत गोयनका, प्रो.मानविंदर सिंह पाहवा, पंकज ओझा,उज्ज्वल कल्ला,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस 19-20 दिसम्बर को लक्ष्मी हैरिटेज में आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेन्स संयोजक एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि विषय विशेषज्ञों के रूप में ज्ञान संप्रभुता केंद्र के सचिव विनीत गोयनका, डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर (डॉ) मनविंदर सिंह पाहवा, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (भारत) के प्रोफेसर और डीन (स्टार्टअप और आईपीआर) डॉ.उज्ज्वल कुमार कल्ला,अमेरिका के ड्यूश बैंक के निदेशक पंकज ओझा,कोटा विश्वविद्यालय, भारत के कौशल विकास केन्द्र की प्रोफेसर डॉ.अनुकृति शर्मा आदि शामिल हो रहे हैं।
कॉन्फ्रेन्स के सह-संयोजक डॉ.रविन्द्र मंगल ने बताया कि विनीत गोयनका नीतिगत क्षेत्र में अग्रणी थिंक टैंक सेंटर फॉर नॉलेज सॉवरिन्टी (सीकेएस) के सचिव हैं। वे भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति की कार्यक्रम समिति के सदस्य भी हैं। गोयनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्थित ‘न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन’’ के मिशन को प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी आईटी पहलों पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ सहयोग करते हैं। कॉन्फ्रेन्स की आयोजन सचिव डॉ. रोशनी शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर (डॉ) मनविंदर सिंह पाहवा वर्तमान में डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश के वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर और कुलपति द्वारा अकादमिक परिषद के मनोनीत सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. पाहवा कंपनी सचिव और कॉर्पाेरेट सलाहकार के रूप में परामर्श और अभ्यास में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। इसके अलावा, इन्हें आईपीओ के प्रबंधन का अच्छा अनुभव है। डॉ. पाहवा ने आईआईएफसीएल, आईपीएल, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, पीएफसीआई जैसी कंपनियों के लिए 150 से अधिक विशेष पाठ्यक्रम और प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) संचालित और संचालित किए हैं। आयोजन सचिव डॉ. नमामीशंकर आचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (भारत) के प्रोफेसर और डीन (स्टार्टअप और आईपीआर) डॉ. उज्ज्वल कुमार कल्ला एवं कोटा विश्वविद्यालय, अमेरिका के ड्यूश बैंक के निदेशक पंकज ओझा, भारत के कौशल विकास केन्द्र की प्रोफेसर डॉ. अनुकृति शर्मा भी शामिल हो रही है।
कॉन्फ्रेंस के संरक्षक रामजी व्यास ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, शोधार्थियों और युवाओं को एक साझा मंच पर लाकर वैश्विक स्तर पर संवाद स्थापित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, साहसिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना और विभिन्न क्षेत्रों में उभरती चुनौतियों के समाधान ढूंढ़ना होगा। व्यास ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य नवाचार और साहस का मेल न केवल व्यक्तिगत बल्कि वैश्विक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बन सकता है।