बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन कार्यशाला बीकानेर पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि कार्यशाला में महिलाओं को बैंकों से ऋण लेने की प्रक्रिया, व्यापार प्रारंभ करने सिबिल स्कोर सहित विभिन्न उद्यमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यशाला में इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम रमेश तांबिया ने महिलाओं को नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक वाई एन व्यास ने बैंकों से ऋण लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। राजीविका डीपीएम राजेंद्र कुमार विश्नोई ने स्वयं सहायता समूह, क्लस्टर तथा फेडरेशन बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजीविका द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूह और क्लस्टर को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही रिवाल्विंग फंड के माध्यम से खाते में 15 हजार रुपए भी जमा करवाए जा रहे हैं, जिससे बैंकों से ऋण लेने में समस्या ना आए । कार्यक्रम में इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों ने अपनी बात रखी। संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने किया । इस अवसर पर ज्योति बिश्नोई, सुमन बिश्नोई, माया बिश्नोई, पिंकी चौधरी, विमला बिश्नोई , रश्मि व्यास तथा महिला शक्ति केंद्र की प्रबंधक संध्या, बबीता और संतोष आदि ने भाग लिया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 8 से 14 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है ।इसके तहत 9 मार्च को आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं व बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, एनीमिया टीकाकरण, 10 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में महिला चौपाल विशेष जाजम का आयोजन, 11 से 15 मार्च तक राजीविका स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी का आयोजन ,13 मार्च को महिला सुरक्षा एवं संरक्षण रैली तथा 14 मार्च को जिला स्तरीय आई एम शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।