Trending Now












बीकानेर, जरूरतमंद लोगों को बहुत ही कम दाम पर दोनों समय गर्म व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का अब और विस्तार होगा। निगम क्षेत्र में अब दस और स्थानों पर इंदिरा रसोई करेगा। इनके साथ शहर में संचालित होने वाली इंदिरा रसोइयों की संख्या 20 हो जाएगी।

वर्तमान में दस स्थानों पर इंदिरा रसोई का संचालन हो रहा है, जहां 8 रुपए प्रति थाली के अनुसार भोजन उपलब्ध हो रहा है। दस और स्थानों पर इंदिरा रसोई प्रारंभ करने के लिए स्थान चयन को लेकर निगम ने कवायद शुरू करने की तैयारी की है। जिले की देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा पालिका क्षेत्रों में एक-एक इंदिरा रसोई संचालित हो रही है।

नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में आश्रय स्थल बीछवाल प्राइवेट स्टैण्ड, आश्रय स्थल बीछवाल फायर स्टेशन, आश्रय स्थल रेलवे स्टेशन आश्रय स्थल सेटलाइट अस्पताल, पीबीएम अस्पताल परिसर, रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर, फल, सब्जी मंडी मुख्य द्वार के पास, अमरेश्वर महादेव मंदिर हर्षोलाव तालाब में आश्रय स्थल, विराट नगर औद्योगिक क्षेत्र में रसोई का संचालन उदयरामसर, रीको ऑफिस के पास औद्योगिक क्षेत्र में रसोई का संचालन हो रहा है।

जिले में 24 इंदिरा रसोइयां प्रस्तावित

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट घोषणा की अनुपालना में नवीन इंदिरा रसोईयां प्रस्तावित की गई हैं। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने जिला कलक्टर एवं पदेन  अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति इंदिरा रसोई योजना को पत्र लिखा है। बजट घोषणा अनुसार जिले में 24 नवीन इंदिरा रसोईयां चपाती एवं अचार दिया जा प्रस्तावित की गई है। इनमें 10 नगर निगम क्षेत्र में हैं। जबकि नगर पालिका देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में एक-एक तथा कोलायत (बस स्टैण्ड), बेरियावाली (बस स्टैण्ड), सारुण्डा (बस स्टैण्ड), पूगल (बस स्टैण्ड), लूनकरणसर (सीएचसी), नापासर (सीएचसी), पांचू (सीएचसी), जसरासर (सीएचसी), मोमासर (सीएचसी), कालू (सीएचसी), कपिल मुनि आश्रम (पर्यटक) में एक-एक इंदिरा रसोई प्रस्तावित की गई है।

इंदिरा रसोई योजना के तहत संचालित हो रही इंदिरा रसोई में भोजन में चपाती, दाल, सब्जी, आचार शामिल होते हैं। भोजन प्रति थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम रहा है।

इंदिरा रसोई योजना प्रारंभ 20 अगस्त 2020 शहर में स्थित इंदिरा रसोई 10 स्थानों पर पालिका क्षेत्रों में इंदिरा रसोई 03 स्थानों पर

 

Author