बीकानेर, विश्व की बड़ी परियोजना में सुमार है इंदिरा गांधी नहर परियोजना जिसने राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी हिस्सा जो रेगिस्तान की आग़ोश में था आज नखलिस्तान में बदल गया । इस नहर पर अरबो रुपये खर्च हुवे किन्तु उपलब्धि वित्तिय अनियमितता पर प्रभावी अंकुश और यह कर दिखाया पूर्व समय मे मुख्य लेखाधिकारी(प्री चेक सेटअप) इंदिरा गांधी नहर परियोजना,बीकानेर सन 2017 तक और वर्तमान में मुख्य लेखाधिकारी (निरीक्षण) इंदिरा गांधी नहर परियोजना,बीकानेर के प्रभावी वितीय प्रबंधन ने। आज राजस्थान सरकार के अनेक निर्माण विभाग,केंद्र/राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में करोड़ो अरबो रुपये खर्च किये जा है और आये दिन समाचार पत्रों के माध्यम से वित्तीय घोटाले,भ्र्ष्टाचार की लिप्तता की खबरे पढ़ने को मिलती है किंतु नहर विभाग की नही । आज विभिन्न विभागों में महालेखाकार राजस्थान द्वारा की गई ऑडिट के हजारों ऑडिट आक्षेप बोल रहे है किंतु मुख्य लेखाधिकारी (निरीक्षण) के प्रभावी वित्तीय प्रबंधन के कारण नाम मात्र के ऑडिट पेैरे मिलेंगे क्योकि इस विभाग की सजगता के चलते वित्तीय अनियमितता को प्रारम्भ में ही रोक दिया जाता है । किंतु कुछ उच्च अधिकारियों द्वारा इस संगठन की अहमियत को न समझते हुवे इस विभाग को समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है जो की श्रीमान अशोक जी गहलोत सरकार के कार्यकाल में दुर्भाग्यपूर्ण निणर्य होगा।जबकि इस सरकार में इस विभाग की कार्यकुशलता तथा अब तक कि उपलब्धि से प्रभावित होकर अन्य निर्माण विभाग में ऐसे स्वतंत्र निरीक्षण विभाग होने चाहिए ताकि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं निर्माण कार्य पर किये गए खर्च का शतप्रतिशत लाभ जनता को मिले । अशोक गहलोत सरकार के पूर्व कार्यकाल 2008-13 की और स्मरण करवाना चाहता हूँ जब डॉ: बी.डी, कल्ला राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष थे तब उन्होंने सरकार को अपनी रिपोर्ट में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास योजना स्वायत शासन विभाग के अंतर्गत आने वाले विभागों में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की भांति ही स्वतंत्र निरीक्षण विभाग खोलने की अनुशंसा की थी क्योकि डॉ बी डी कल्ला जब नहर मंत्री थे तो उन्होंने इस विभाग की अहमियत को अच्छी तरह जांचा हुआ था। सरकार के माननीय मंत्री महोदय,समस्त विधायक महोदय,सरकार में उच्च पदों पर कार्यरत माननीय उच्च अधिकारियों जनप्रतिनिधियों, इस विभाग की अहमियत को समझते हुवे जहाँ इसे इस परियोजना के साथ जल संशाधन विभाग की निरीक्षण की जिम्मेदारी मजबूती के साथ सौपे,
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक