Trending Now

बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र द्वारा स्थानीय देशी गोवंश नस्लों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गाड़वाला गांव में बुधवार को पशुपालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र की प्रभारी अधिकारी डॉ. रजनी अरोड़ा ने पशुपालकों को देशी गौवंश का महत्व, देशी गौवंश का संरक्षण करने के उपायें के बारे में जानकारी प्रदान की। देशी नस्लों की संख्या में कृषि विधियों में परिवर्तन, तकनीकी परिवर्तन, अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, देशी गौवंश को संरक्षण करने के प्रमुख उपायों के महत्व एवं प्रभाव के बारे में बताया। डॉ. नरसी राम गुर्जर ने पशुओं के स्वास्थ्य, पशु पोषण, पशुओं में खनिज लवणों का महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान केन्द्र के द्वारा प्रकाशित पैंपलेट एवं राजुवास बीकानेर द्वारा निर्मित मिनरल मिश्रण पाउडर पैकेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में 29 पशुपालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में भवानी शंकर गुर्जर (पंचायत सहायक), गोपालराम, मोहनराम, सुखाराम, भंवरलाल का सहयोग रहा।

Author