Trending Now












बीकानेर,नेताजी हेरिटेज यात्रा के बीकानेर के 12 सदस्यीय सहित 20 सदस्यीय भारतीय दल ने बैंकाक मेॉ सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित भारत विद्यालय एवं भारतीयों द्वारा संचालित वेद मंदिर के दर्शन किए जहां पर भारतीय डेलीगेट्स को सम्मानित किया गया । आर के शर्मा ने बताया कि डॉ. सुषमा बिस्सा ने इस अवसर पर संबोधित भी किया व आजाद हिंद संघ के धर्म चंद सिंह व महेश ने सुषमा बिस्सा का सम्मान भी किया गया । इसके अलावा भारतीयों द्वारा 1943 में स्थापित मंदिर में भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया । शरद पूर्णिमा के दिन यह आयोजन किया जाता है और इसमें भारतीय टीम को खासतौर से आमंत्रित किया गया । दल के सदस्यों ने कंचनाबुरी के कवाई रीवर ब्रिज का भ्रमण किया । बैंकाक मे रहने वाले भारतीयों द्वारा सुषमा बिस्सा के माध्यम से कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व प्रधानमंत्री मोदी को आग्रह किया गया कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय जिन दो लाख भारतीय मजदूरों ने (विशेषकर तमिलनाडु के) बैंकॉक से बर्मा तक मजदूरों ने रेल लाइन स्थापित करने में अपनी जान गंवाई उनका स्मृति शिलालेख स्थानीय सरकार से बात कर लगवाया जाए ।

Author