Trending Now




बीकानेर,वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज रनों की बरसात कर रहे हैं. इस साल अभी तक खेले मैचों में टॉप-3 बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल किस तरह कमाल कर रहे हैं, जानिए…*

विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल.

*नई दिल्ली,*
भारतीय टीम साल 2023 के आखिर में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है और साल के पहले महीने में जो प्रदर्शन देखने को मिला है, उससे संकेत मिलते है कि ये तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही है. भारत ने अभी तक 2023 में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने ही 6 शतक जड़ दिए हैं.

कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले शुभमन शतकों की झड़ी लगा रहे थे और अब विराट कोहली, रोहित शर्मा ने भी अपना खाता खोल लिया है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह शुभ संकेत है.

*साल 2023 में टीम इंडिया के बल्लेबाज*
•    शुभमन गिल- 6 मैच, 567 रन, 113 औसत, 208 उच्चतम स्कोर, 3 शतक, 1 अर्धशतक
•    विराट कोहली- 6 मैच, 338 रन, 67 औसत, 166* उच्चतम स्कोर, 2 शतक,
•    रोहित शर्मा- 6 मैच, 328 रन, 54 औसत, 101 उच्चतम स्कोर, 1 शतक, 2 अर्धशतक.

*साल 2023 में भारत के शतकवीर (वनडे)*
शुभमन गिल- 208 बनाम न्यूजीलैंड
विराट कोहली- 166* बनाम श्रीलंका
शुभमन गिल- 116 बनाम श्रीलंका
विराट कोहली- 113 बनाम श्रीलंका
शुभमन गिल- 112 बनाम न्यूजीलैंड
रोहित शर्मा- 101 बनाम न्यूजीलैंड

*गिल दा मामला है… शुभमन का एक और शतक, इस रिकॉर्ड में बाबर आजम के बराबर पहुंचे*

टीम इंडिया के ओपनर्स का ही कमाल है कि भारतीय टीम इस साल में अभी तक खेले गए 6 मैच में 4 बार 300 के पार स्कोर पहुंचा चुकी है, कुछ मौकों पर तो 400 का स्कोर भी दूर नहीं लगा था. बता दें कि इस दौरान टीम इंडिया ने अपने सभी मैच भारत में ही खेले हैं.

*साल 2023 में अभी तक भारत का स्कोर (वनडे में)*
•    बनाम श्रीलंका- 373/7
•    बनाम श्रीलंका- 219/6
•    बनाम श्रीलंका- 390/5
•    बनाम न्यूजीलैंड- 349/8
•    बनाम न्यूजीलैंड- 111/2
•    बनाम न्यूजीलैंड- 385/9

* रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा, 3 साल बाद वनडे में जड़ी सेंचुरी, रिकी पोंटिंग की बराबरी*

खास बात यह है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है, ऐसे में टीम इंडिया की तैयारी अभी तक बेहतर दिखाई पड़ रही है. शिखर धवन की वनडे टीम से छुट्टी होने के बाद तय है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे और वह रनों का अंबार लगाने, बड़ी पारी खेलने में सफल रहे हैं.

साथ ही टीम इंडिया के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भी एक शुभ संकेत है. दोनों ही बल्लेबाज भारत के मज़बूत खिलाड़ी हैं और दोनों का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं.

Author