Trending Now




बीकानेर,में भारत हूँ फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री श्रेयांस बैद ने जानकारीप देते हुए बताया कि फाउंडेशन के तत्वावधान में 7 अगस्त को दिल्ली के डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले भारत का प्राचीनतम इतिहास (पुरातत्व) वर्तमान भारत,भविष्य के भारत व भारत आध्यात्म की और “भारतीय प्रतिबिंब कल आज और कल की और “कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार जैन व कार्यक्रम प्रभारी श्याम जाजू के अनुसार एक राष्ट्र एक नाम को सर्वोपरि बनाने की दृष्टि से माँ भारती के आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत से डॉ वेद प्रताप वैदिक,आलोक मेहता, किरण चोपड़ा, कुंवर विक्रम सिंह, प्रो मनोज रघुवंशी सहित राजनीतिक हस्तियों में भारत सरकार के पुरुषोत्तम रूपाला केन्द्रीय मंत्री पशुपालन व डेयरी विभाग, डॉ हर्ष वर्धन पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री,अजय भट्ट मंत्री रक्षा राज्य व पर्यटन विभाग, गिरिराज सिंह मंत्री पंचायती व ग्रामीण विकास,विजय कुमार सिंह मंत्री नागर विमानन,साध्वी निरंजन ज्योति मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, श्री पद नाइक मंत्री पर्यटन विभाग, सुधांशु त्रिवेदी राज्य सभा सांसद व मनोज तिवारी भोजपुरी गायक व सांसद सहित उच्च कोटि के विद्वान व भारतीय संत समुदाय इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारि राष्ट्रीय महामंत्री सोभा सादानी,सह कोषाध्यक्ष अनुपमा शर्मा,कोषाध्यक्ष निशा लड्ढा , उपाध्यक्ष किरण लड्ढा, सदस्य कुसुम लूनिया,उपाद्यक्ष गोविंद माहेश्वरी सहित फाउंडेशन के विदेश संयोजक अरुण मुंदडा होस्टन, किशोर जैन लंदन, आशीष जैन व विपुल जैन इत्यादि भारतीय संस्कृति की विरासत भारत को भारत ही बोलें कार्यक्रम कल आज कल की और की सफलता के लिए जुटे हैं ।

Author