Trending Now




बीकानेर,राजस्थान राज्य के राज्यपाल एवं रेडक्राॅस सोसायटी,राजस्थान के अध्यक्ष कलराज मिश्र से इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को लक्ष्मी निवास में शिष्टाचार मुलाक़ात की।

इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के सचिव विजय खत्री ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय को राज्य स्तर पर रेडक्राॅस सोसायटी को सक्रिय करने, राज्य स्तर पर चेयरमैन नियुक्त करने तथा विश्वविद्यालयों में रेडक्राॅस की गतिविधियों को संचालित करवाने का आग्रह किया ।
रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने बीकानेर जिले में रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों को विस्तार से बताया, जोशी ने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी राजस्थानी विभाग प्रारंभ किया जाना चाहिए ।
इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र का स्वागत किया गया तथा उस्ता कला का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।
रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के उपाध्यक्ष डॉ तनवीर मालावत, डॉ बी.एल.खजोटिया, युवा रेडक्राॅस के अक्षय खत्री ने रेडक्राॅस सोसायटी की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भूमिका की चर्चा की ।

Author