बीकानेर! विश्व की प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ऑफ पीस अमेरिका द्वारा बीकानेर के जाए जन्मे श्री देव अरस्तु पंचारिया को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने पर भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने सर्किट हाउस में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया भारतीय पर प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि जब भी इतिहास के महानतम और करिश्माई व्यक्तित्वों का जिक्र होगा, उनमें एक नाम है डॉ. देव अरस्तु पंचारिया होगा। जिनके आज अनगिनत प्रशंषक हैं। जैसे ही हम लोगो तक खबर पहुंची की डॉ देव जयपुर से बीकानेर की ओर निकल पड़े हैं तो प्रशंषकों का एक बड़ा हुजूम बीकानेर में उनका स्वागत करने को उमड़ पड़ा । आज सुप्रसिद्ध वैश्विक स्तरीय अमेरिकी विश्वविद्लयालय जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ऑफ़ पीस, यूएसए से उन्हें सैद्धांतिक भौतिकी में मानद (Honorary) डॉक्टरेट से विभूषित करने की पुष्टि की है जिसके बाद यह खबर गौरव का विषय बन रही।
बी पी एच ओ के राष्ट्रीय सचिव किशन प्रजापत ने डॉ देव अरस्तू जी को साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर ने बताया कि
देव अरस्तू जी ने 500 से ज्यादा वैज्ञानिक खोजों को अपने नाम करवा कर दुनिया में एक विशाल कीर्तिमान स्थापित किया है श्री अरस्तु ने बीकानेर का नहीं बल्कि राजस्थान और पूरे भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है हम युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए देव अरस्तू ने अपने सादे शब्दों में कहा कि “जनता का स्नेह ही सबसे बड़ा पारितोषिक है, बाकि मैं हमेशा सकारात्मकता के साथ आगे चलने में यकीन रखता हूँ और यही मैं सबको कहूंगा की अपने काम पर ध्यान दे बाकि क्या होता है क्या नहीं, लोग आपके बारे में क्या कहतें हैं, क्या नहीं; इन सबके बारे में ज़्यादा कभी न सोचें।
अपनी डॉक्टरेट मिलने के विषय में उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि मुझे बेहद ख़ुशी है इस बात की लेकिन मैं ये समझता हूँ की किसी भी प्रकार की ख्याती मिलना केवल एक घटना मात्र है, मेरे लिए मेरा किया गया काम और उसका सामर्थ्य ही सर्वोपरि है”।
इस अवसर पर जिला संयोजक रामलाल भोभरिया देव अरस्तु को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी डॉक्टर की उपाधि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अर्जुन कुमावत,पार्षद मनोज बिश्नोई, बी पी एच ओ के महामंत्री मास्टर भंवरलाल लिंबा,शिव रतन लखेसर, उपाध्यक्ष आसुराम बोबरवाल सुरधना,श्रवण बोबरवाल, अरविंद कुमावत,भोलासर सरपंच प्रतिनिधि पवन जोशी, महेंद्र सिंह भाटी,रूगनाथ गोदारा,त्रिलोक उपाध्याय, सिंह,अशोक चांवरिया,राजू बोबरवाल, राहुल,सहित बड़ी संख्या में प्रसंसक उपस्थित रहे।