









बीकानेर,अखिल विश्व गायत्री परिवार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार एवं शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बीकानेर जिला संयोजक सतीश तंवर व जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस वर्ष 7 नवंबर शुक्रवार को दोपहर 12 से 01 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में कक्षा 5 से कक्षा 12 के आठ वर्गों की छात्र-छात्राएं भाग ले रही है। बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व निजी विद्यालयों में 156 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। बीकानेर जिले में 10,250 विद्यार्थी पंजीकृत हुए है जिनमें श्रीडुंगरगढ के भारती निकेतन संस्थान से सर्वाधिक 362 विद्यार्थी, सूरज बालबाड़ी विद्या निकेतन जस्सूसर गेट से 306 तथा राष्ट्रीय सहायक विद्यालय करनीनगर लालगढ़ से 305 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं।
गायत्री परिवार मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा ने बताया कि भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं नैतिक शिक्षा के विकास के लिए प्रतिवर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें देशभर के पांच हजार से अधिक विद्यालयों में अध्ययनरत पिचानवे लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं। तहसील, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।
