बीकानेर,भारतीय तटरक्षक बल ने अपने 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘सेंटिनल ऑफ द सी ‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली 22 जनवरी को अटारी-वाघा बॉर्डर से शुरू हुई, जो 1 फरवरी 2025 को गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई पर सम्पन्न होगी। इस यात्रा में 26 बाइक राइडर्स 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यह रैली शुक्रवार को बीकानेर पहुंचेगी।
भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तटरक्षक बल की भूमिका को उजागर करने के लिए आयोजित यह रैली ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘पर्यावरण बचाओ’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे संदेश आम जन तक पहुंचाने का काम भी करेगी।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स लिमिटेड के सहयोग से आयोजित यह रैली 24 जनवरी को बीकानेर पहुंचेगी, रात्रि विश्राम यहीं होगा। अगले दिन 25 जनवरी को बीकानेर से जैसलमेर के लिए रवाना होगी। 26 जनवरी को जैसलमेर, 27 जनवरी को जोधपुर में रहेगी। इसके बाद 28 को जोधपुर से उदयपुर तक की यात्रा पूरी करेगी। रैली 29 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी होकर देर रात दमन पहुंच जाएगी। एक फरवरी को मुंबई पहुंचेगी, जहां गेटवे ऑफ इंडिया पर इसका समापन होगा।
रैली के दौरान कोस्ट गार्ड कर्मी विभिन्न स्कूलों में छात्रों से संवाद करेंगे और उन्हें समुद्री विरासत के महत्व के बारे में बताएंगे।