बाड़मेर। इंडियन एयरफोर्स का सबसे बड़ा फायर पावर ऑपरेशन वायुशक्ति 7 मार्च को पोकरण के चांधन में होने जा रहा है। तीन साल में एक बार होने वाले इस ऑपरेशन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। पहली बार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राफेल अपना फायर पावर दिखाएगा। जोधपुर समेत अन्य एयरबेस से 109 फाइटर जेट उड़ान भर थार के रेगिस्तान में अपने अचूक निशाना लगाएंगे। इसको लेकर करीब एक महीने से युद्धाभ्यास की तैयारी चल रही है। देश का सबसे एडवांस फाइटर जेट राफेल पहली बार वायुशक्ति में अपनी मारक क्षमता का जलवा दिखाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले वायु शक्ति पाकिस्तान के बालाकोट में एयरफोर्स के स्ट्राइक से दस दिन पहले ही हुआ था। ऐसे में इस बार का वायुशक्ति कई मायनों में अलग अंदाज में होगा।
109 फाइटर दिखाएंगे करतब
इस बार पश्चिमी सीमा के नौ प्रमुख एयरबेस से 109 फाइटर, जिनमें राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर व मिग-29 शामिल है। उड़ान भर पोकरण क्षेत्र का चांधन फायरिंग रेंज में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी करेंगे। इसके अलावा 24 अपाचे, चिनूक, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर, सात ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, चार रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। वहीं आकाश व स्पाडर मिसाइल की क्षमता भी इस युद्धाभ्यास में देखने को मिलेगी।
एक महीने से चल रहा है युद्धाभ्यास
एक महीने से एयरफोर्स के जांबाज इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, उत्तरलाई, नाल, बठिंडा, आगरा, हिंडन व अंबाला एयरबेस से उड़ान भर पोकरण के समीप चांधन फायरिंग रेंज में आसमान से जमीन पर निशाना साध रहे हैं। पायलट्स को उनके टारगेट मैप पर समझाए जाते हैं। उड़ान भरने के बाद वे अपने टारगेट को हिट करते हैं। उनका टारगेट कंट्रोल रूम में सीधे स्क्रीन पर देखा जा सकता है।