भारतीय टीम 6 फरवरी को जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरेगी तो इसके साथ वो इतिहास रच देगी. भारत 1000वां वनडे मैच खेलने वाला दुनिया का पहला और एकलौता देश बन जाएगा. भारत को यहां तक पहुंचने में 48 साल लग गए हैं. टीम इंडिया 1000वां वनडे खेलने वाली पहली और ओवरऑल दूसरी टीम बन जाएगी. इंग्लैंड 1045 टेस्ट मैच खेल चुका है. भारत ने पहला वनडे मैच 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था.
भारत को जीत का शतक लगाने में 19 साल लगे, जबकि अपनी जीत की संख्या को 500 तक पहुंचाने में 45 साल लग गए. भारत की तरफ से अभी तक 242 खिलाड़ी वनडे मैच खेल चुके हैं. 242वें भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर बने थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने डेब्यू किया था.