
बीकानेर,केईएम रोड स्थित इंडिया सोलर का उद्घाटन मंगलवार को होगा।संचालक भंवर खेडानी ने बताया कि उद्घाटन दोपहर महंत श्रीधर महाराज करेंगे। ईवो कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर मनमोहन पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर कंपनी के सेल्स हैड मिहिर भट्ट व रेजोन सोलर के नोर्थ सेल्स हैड अनिरबन दास आने वाले डीलरों का स्वागत करेंगे। उन्हें सौर ऊर्जा की नई तकनीकों के बारे में बताएंगे।