बीकानेर.अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर-गंगानगर इलाके में पाकिस्तान की ओर से हो रही नापाक कोशिशें और तस्करी के मामलों के साथ ही ड्रोन से निगाह रखने की घटनाओं के बीच गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सेक्टर कमांडर लेवल की बैठक हुई. यह बैठक बीकानेर के खाजूवाला में बीएसएफ सतराना चौकी पर हुई, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी शामिल हुए.
दोनों तरफ से 8-8 अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में भारत की ओर से बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने अगुवाई की. पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बॉर्डर पर ड्रोन और फायरिंग के मुद्दे पर भारत की ओर से सख्ती से बात रखी. वहीं, पिछले दिनों श्रीगंगानगर बॉर्डर पर फायरिंग मामले और बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य नापाक हरकतों को लेकर भी विरोध दर्ज कराया गया. बैठक के बाद बीएसएफ डीआईजी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया गया. पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी इस बात पर सहमति जताई है
ड्रोन पर रखें नजर : बैठक में बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी को लेकर ऐतराज जताते हुए कमीशन कमेटी की बैठक में पाकिस्तानी अधिकारियों को सीमा पार से उड़ने वाले ड्रोन पर नजर रखने और ऐसी हरकतें नहीं हों, इसको लेकर उनके स्तर पर अलर्ट रखने की बात कही.
पाकिस्तान की ओर से होगी बैठक : भारत की ओर से सतराना चौकी पर हुई बैठक करीब 1 घंटा 40 मिनट तक चली. बैठक में इस बात को लेकर भी पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसे लगातार जारी रखने की बात कही और अप्रैल में पाकिस्तान की ओर से कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित करने का निमंत्रण भी भारत को दिया. वहीं, श्रीगंगानगर में पिछले दिनों हुई फायरिंग के मुद्दे को लेकर बात कही.
बीएसएफ अलर्ट : हालांकि, गुरुवार को हुई बैठक से ठीक पहले 2 दिन तक बीकानेर के सीमा से लगते गांव में बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की ओर से लगातार वृहद चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की तस्करी और अन्य नापाक हरकतों की कोशिशों की सूचना के बाद बीएसएफ अलर्ट मोड पर है. इस दौरान सीमा से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएफ जवान और पुलिस मिलकर दिन-रात सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.