Trending Now












बीकानेर,भारत और जापान की सेना संयुक्त अभ्यास धर्म गार्डियनमें हिस्सा ले रही हैं.9 मार्च तक चलने वाले युद्धाभ्यास का मकसद अर्द्ध शहरी वातावरण में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है. युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देश एक-दूसरे के हथियारों की तकनीक को समझेंगे. भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की संयुक्त टुकड़ियों ने रूम इंटरवेंशन,क्लोज क्वार्टर बैटल फायरिंग,ऑब्सटेकल क्लीयरेंस और अनआर्म्ड कॉम्बैट में गहन प्रशिक्षण लिया।इस संयुक्त अभ्यास कार्यक्रम के दौरान दोनों सेना के जवानों ने योगाभ्यास भी किया स्वस्थ शरीर और तेज दिमाग प्राप्त करने में इसके योगदान को खूब सराहा गया।

Author