
बीकानेर,राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में कार्यरत पीएलवी की चार दिवसीय इन्डेक्सन ट्रैनिंग के दूसरे दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रैना शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं शेषन न्यायाधीश की अध्य्क्षता में समाजिक न्याय अधिकारीता विभाग के अरविंद आचार्य ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी । वरिष्ठ अधिवक्ता मुज्जफर अली ने पोक्सो एक्ट,मोटर व्हीकल एक्ट, पीड़ित प्रतिकर स्किम से रूबरू करवाया । अनिल तिवारी ने सही रूप से कार्य करने की सलाह दी ।लूणकरणसर से श्रेयांस बैद, नोखा से पुखराज नाइ,भाग्य श्री, श्री कोलायत से रामदीन,कैलाश जाजड़ा, प्रतिमा तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह,कमल सांखी सहित खाजूवाला, पांचू, श्री डूंगरगढ़ से सहित तालुकाओं के पिएलवी उपस्थित रहे ।