
बीकानेर,राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्थायी राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों तथा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने बताया कि समस्त विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचना निर्धारित प्रारूप में 8 अगस्त तक भिजवानी होगी। इसी प्रकार जिले के खेल संगठनों को अपने आवेदन पत्र जिला खेल अधिकारी के माध्यम से भिजवाने होंगे। जिला खेल अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों की सूची तैयार कर, 8 अगस्त तक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पूर्व में सम्मानित हो चुके अधिकारियों एवं कार्मिकों के प्रस्ताव प्रेषित नहीं किए जाएं। आवेदक द्वारा असत्य, भ्रामक व अधूरा विवरण प्रेषित नहीं किया जाए, ऐसा करने पर अनुशंषा करने वाला अधिकारी व्यक्तिश: उत्तरदायी होगा। निश्चित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।