Trending Now


 

 

बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल के निर्देशन में “स्वतंत्रता दिवस–स्वच्छता अभियान 2025” के तहत सभी प्रमुख एवं उप-स्टेशनों पर सफाई अभियान बड़े जोश और उत्साह के साथ चलाया जा रहा है। स्काउट गाइड,रेल कर्मी एवं सफाई कर्मियों के माध्यम से स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, शौचालय एवं ट्रैक क्षेत्र की गहन सफाई की जा रही है।
नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट आदि के द्वारा यात्रियों एवं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
अभियान का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकर वातावरण प्रदान करना तथा स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। रेल प्रशासन ने रेलवे कर्मचारियों, ठेकेदारों और आम यात्रियों से भी इस मुहिम में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया है। मंडल के हनुमानगढ़, सूरतगढ़, भिवानी, हिसार, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, गोगामेड़ी, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, लालगढ़, बीकानेर अभी स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही स्टेशन पर आवंटित स्टॉल को भी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा जाँच कर, सफ़ाई सम्बंधित दिशा- निर्देश दिए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल कार्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दिनांक 5.8.25 को मंडल कार्यालय में उपस्थित रेल कर्मियों को “स्वच्छता- शपथ’ दिलाई गई है। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखा अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया।

Author